सफलता की कहानी

सफलता की कहानी

सफलता की कहानी

मैं नीरज सैनी शेखावाटी चिड़ावा राजस्थान से है। मेने अपनी पढ़ाई मेकेनिकल इंजीनियरिंग में की है। मुझे यूट्यूब चैनल 'जर्मन स्पीकर्स क्लब' से  आउसबिल्डुंग के बारे में  पता चला था। मेने उसी समय ' लैंग्वेज स्टूडियो' में संपर्क करके  आउसबिल्डुंग के बारे में जानकारी ली और दूसरे ही दिन से जर्मन भाषा की क्लास लेने शुरू कर दी थी। प्रतिदिन 1.5 घंटे की क्लास होती थी और 1 घंटे का ग्रुप में बातचीत। जिससे हमे भाषा को बोलने और समझने में आसानी होती थी। एग्जाम की भी अच्छे से तैयारी करवाते थे और साथ ही क्लास टेस्ट भी लगते थे। मेरी B1 की परीक्षा लगने के बाद देवकरन सैनी सर की मदद से मेने भी मेक्ट्रोनिक्स  आउसबिल्डुंग में रजिस्ट्रेशन करवा दिया। सारी प्रक्रिया जल्द आसानी से पूरी हो गई है। साक्षात्कार के समय भी मेरी पूरी मदद की और पहले से ही तैयारी करवाना शुरू कर दिया था। जिससे मुझे साक्षात्कार में कोई परेशानी नहीं हुई। मेरा सितम्बर 2023 में इन्टेक गया था। और मैं आज ओसबिल्डुंग के तहत मेक्ट्रोनिक्स की पढ़ाई जर्मनी में कर रहा हूँ और साथ ही पैसे भी कमा रहा हूँ। आज मैं जिस मुकाम पर हूँ और आगे जहां भी रहूंगा। उसमे मेरे माता-पिता के बाद सबसे ज्यादा श्रेय 'जर्मन स्पीकर्स क्लब और लैंग्वेज स्टूडियो' को जाता है। देवकरण जी सर को सबसे ज्यादा धन्यवाद।